नई दिल्ली, जून 24 -- खिलाड़ियों ने दिलीप दोषी के सम्मान में काली पट्टी बांधी लीड्स। भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मंगलवार को पहले टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी की याद में एक मिनट का मौन रखा और काली पट्टी बांधी। भारत के पूर्व स्पिनर दोषी का सोमवार को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 77 वर्ष के थे। उन्होंने भारत की तरफ से 33 टेस्ट में 114 विकेट लिए थे। वह एक दशक से भी अधिक समय तक इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेले। इस दौरान उन्होंने नॉटिंघमशर और वारविकशर का प्रतिनिधित्व किया। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, दोनों टीमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोषी की याद में आज काली पट्टी बांध कर खेल रही हैं। दोनों टीमों ने पांचवें दिन की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन भी रखा।

हिंदी ...