नई दिल्ली, जुलाई 15 -- क्लूजनर डरबन सुपर जायंट्स के मुख्य कोच बने डरबन। डरबन सुपर जायंट्स ने पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को 'दक्षिण अफ्रीका-20 (एसए-20) सत्र के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। यह फ्रेंचाइजी का लगातार चौथा नेतृत्व होगा। क्लूजनर के मार्गदर्शन में टीम सीजन 2 में फाइनल में पहुंची। हालांकि सीजन 3 चुनौतीपूर्ण अभियान था। एसए-20 की नीलामी 9 सितंबर को तय है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि डरबन सुपर जायंट्स अगले सत्र के अभियान के लिए अपनी टीम को कैसे आकार देंगे। नीलामी पर क्लूजनर ने कहा, हमने पिछले सीजन की समीक्षा की है और सुधार के प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की है। यह नीलामी हमें टीम को मजबूत करने और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर लौटने का एक महत्वपूर्ण अवसर देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...