नई दिल्ली, जनवरी 30 -- एसए 20 : सनराइजर्स को हराकर केपटाउन प्लेऑफ में केपटाउन। एमआई केपटाउन ने गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दस विकेट से हराकर पहली बार एसए 20 लीग के प्लेऑफ में जगह बना ली। केपटाउन का सामना 4 फरवरी को पहले क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स से होगा। इसकी विजेता टीम सीधे फाइनल खेलेगी। एमआई केपटाउन के लिए डेवाल्ड ब्रेविस, कोर्बिन बॉश और रीजा हेंडरिक्स ने शानदार कैच लपके जिससे सनराइजर्स टीम 109 रन पर आउट हो गई। बॉश ने 3.2 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए। सनराइजर्स के लिए डेविड बेडिंघम (45) और एंडिले साइमलेन (21) ही टिककर खेल सके। जवाब में रासी वान डेर डुसेन ने 30 गेंद में नाबाद 48 और रियान रिकेलटन ने 36 गेंद में नाबाद 59 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। सनराइजर्स को अब पार्ल रॉयल्स के खिलाफ अगला मैच हर हाल में जीतना होगा।
हिंदी हि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.