नई दिल्ली, जुलाई 14 -- एमआई न्यूयॉर्क ने एमएलसी ट्रॉफी जीती डलास (अमेरिका)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के शानदार अर्धशतक से एमआई न्यूयॉर्क ने फाइनल में वाशिंगटन फ्रीडम को पांच रन से हराकर तीन साल में दूसरी मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) ट्रॉफी जीत ली। डिकॉक की 46 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों से 77 रन की पारी से आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र के तेज तर्रार 70 रन (41 गेंद) और उनके हमवतन ग्लेन फिलिप्स के नाबाद 48 रन के बावजूद वाशिंगटन फ्रीडम की टीम चार विकेट पर 175 रन ही बना सकी। यह मुंबई इंडियंस का विश्व स्तर पर 13वां और 2025 में तीसरा खिताब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...