नई दिल्ली, जुलाई 12 -- इतिहास : इटली ने टी-20 विश्व कप का टिकट कटाया नई दिल्ली। इटली ने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह पहली बार होगा जब वे विश्व कप का हिस्सा होंगे। उनके साथ नीदरलैंड्स ने भी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। दोनों टीमों ने यूरोपियन क्वालिफायर में शीर्ष दो स्थान हासिल कर यह उपलब्धि अपने नाम की। पिछले चार विश्व कप का हिस्सा रह चुके स्कॉटलैंड को जर्सी के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार झेलनी पड़ी और वे क्वालिफाई करने से चूक गए। उन्हें चार मैचों में आखिरी मैच में ही एक विकेट से जीत मिली, पर जर्सी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया क्योंकि एक अन्य मैच में नीदरलैंड्स ने इटली को हरा दिया। इटली और जर्सी दोनों के पास पांच-पांच अंक थे, लेकिन बेहतर रन रेट से इटली ने क्वालिफाई कर लिय...