नई दिल्ली, जून 2 -- इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में बनाए 587 रन कैंटरबरी। इंग्लैंड लायंस के निचले क्रम ने डटकर खेलते हुए भारत ए के गेंदबाजों को हताश कर दिया। इससे मेजबान टीम ने सोमवार को पहले 'अनौपचारिक टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन पहली पारी में 30 रन की बढ़त के साथ दबदबा बनाए रखा। भारत ए के पहली पारी के 557 रन के जवाब में इंग्लैंड लायंस की पहली पारी लंच से पहले 587 रन पर खत्म हुई। मेजबान टीम की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े। एडी जैक (25 रन) और अजीत सिंह डेल (नाबाद 27) ने मेहमान गेंदबाजों को हताश करते हुए अंतिम विकेट के लिए 49 रन जोड़े। जवाब में अंतिम समाचार मिलने तक भारत ए ने दूसरी पारी में बिना विकेट 70 रन बनाए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...