नई दिल्ली, जून 30 -- इंग्लैंड ने एकादश में नहीं किया बदलाव बर्मिंघम। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण सोमवार को एजबेस्टन में टीम की अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बने। हालांकि उनके दूसरे टेस्ट से पहले मंगलवार को टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है, पर इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में पहला मैच पांच विकेट से जीतने वाली एकादश को ही दूसरे टेस्ट में रखने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...