नई दिल्ली, जून 4 -- इंग्लैंड के गेंदबाज एटकिंसन का पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन का हैमस्ट्रिंग चोट के कारण भारत के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। दोनों टीमें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। बीबीसी के अनुसार, एटकिंसन की दाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है। 27 वर्षीय एटकिंसन को जिम्बाब्वे में पिछले महीने टेस्ट के दौरान चोट लगी थी जिससे वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से जीती सीरीज में नहीं खेल सके थे। अगर एटकिंसन फिट नहीं होते हैं तो यह इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि मार्क वुड और ओली स्टोन पहले से चोटिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...