नई दिल्ली, जून 29 -- इंग्लैंड की महिला टीम पर धीमी ओवर गति का जुर्माना नॉटिंघम। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम पर भारत के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में धीमी ओवर गति पर मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। शनिवार रात इंग्लैंड को निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके जाने का दोषी पाया गया। धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। मैदानी अंपायर जैकलीन विलियम्स और जेम्स मिडलब्रुक, तीसरे अंपायर सू रेडफर्न और चौथे अंपायर अन्ना हैरिस ने आरोप लगाया, जिसे इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने स्वीकार कर लिया इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है। भारत ने इस मुकाबले में मेजबान टीम को 97 रनों से हराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...