नई दिल्ली, जून 8 -- इंग्लैंड की महिला टीम ने विंडीज का सफाया किया टॉन्टन। सेरा ग्लेन (तीन विकेट), एमिली आरलट (दो विकेट) के बाद कप्तान नेट सायबर ब्रंट (नाबाद 57) रनों की पारी से इंग्लैंड ने वर्षा बाधित एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम (डीएलएस पद्धति) से नौ विकेट से हरा दिया। इसके साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। इंग्लैंड ने शनिवार रात 21 ओवर के किए गए मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला करके वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 106 रन पर रोक दिया। किआना जोसेफ ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने मात्र 10.5 ओवरों में एक विकेट पर 109 रन बनाकर 61 गेंद रहते मुकाबला (डीएलएस पद्धति) जीत लिया। सेरा ग्लेन 'प्लेयर ऑफ द मैच तथा सीरीज में 251 रन बनाने वाली एमी जोंस 'प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...