नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- अपोलो टायर्स नया प्रायोजक, 579 करोड़ रुपये का सौदा नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म 'ड्रीम 11 के हटने के बाद मंगलवार को अपोलो टायर्स को ढाई साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी प्रायोजक बनाने की घोषणा की। भारतीय टीम दुबई में एशिया कप में बिना किसी जर्सी प्रायोजक के खेल रही है। सरकार द्वारा पेश किए गए नए कानून के तहत ड्रीम 11 सहित वास्तविक धनराशि वाले गेमिंग मंच पर प्रतिबंध के बाद बीसीसीआई के पास टीम की जर्सी के लिए कोई प्रायोजक नहीं था। पहला करार : बीसीसीआई ने कहा, यह अपोलो टायर्स का भारतीय क्रिकेट से जुड़ा पहला करार है। यह सौदा मार्च 2028 तक चलेगा। सूत्रों के मुताबिक सौदे की कीमत 579 करोड़ रुपये है। यह ड्रीम 11 के साथ इसी अवधि के लिए हुए 358 करोड़ रुपये के समझौते से ज्यादा है।...