नई दिल्ली, जनवरी 28 -- एसए-20 : पार्ल रॉयल्स की रिकॉर्ड जीत, डीएसजी बाहर पार्ल। पार्ल रॉयल्स ने एसए-20 लीग में डरबंस सुपर जाइंट्स (डीएसजी) को छह विकेट से हराकर घरेलू मैदान पर सभी पांच मैच जीतने का रिकॉर्ड बना दिया। यह पहली बार है जब लीग चरण में कोई टीम घरेलू मैदान पर अजेय रही है। दूसरी ओर डीएसजी की टीम बाहर हो गई है। सुपर जाइंट्स ने 33 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 55) के नाबाद अर्धशतक और केन विलियम्सन (45) के साथ उनकी 53 रन की साझेदारी से टीम ने सात विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स ने रुबिन हरमन की 59 रन की पारी और हुआन ड्रे-प्रिटोरियस (43) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 91 रन की साझेदारी से 19.5 ओवर में चार विकेट पर 147 रन बनाकर जीत दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...