नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय बल्लेबाज शुभमान गिल ने भले ही सफेद गेंद से बीते वर्ष सर्वाधिक रन बनाए लेकिन लाल गेंद से वह कमाल नहीं दिखा पाए। उनकी यह नाकामी टीम इंडिया की भी परेशानी बढ़ा रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पहले टेस्ट में गिल का बल्ला खामोश रहा। नतीजा भारतीय टीम को साल के अपने आखिरी टेस्ट में पारी से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वनडे और टी-20 की तरह टेस्ट में आक्रामक बल्लेबाजी उनके आड़े आ रही है। यहां तक कि दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपनी आक्रामकता पर काबू पाने को कहा है। सेंचुरियन में पहले टेस्ट में सुपरस्पोर्ट पार्क में उन्होंने कुल 28 रन (2, 26) बनाए। पहली पारी में तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और दूसरी में मार्को यानसेन का शिकार बने। दस पारियों में एक श...