नई दिल्ली, जनवरी 21 -- कोहली को पछाड़ मिचेल फिर शीर्ष पर पहुंचे दुबई। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, विराट कोहली को पछाड़कर फिर वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड ने हाल में भारत से वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। मिचेल ने इस सीरीज में दो शतक लगाए जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा रैंकिंग में 845 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गए है। वहीं भारतीय स्टार विराट कोहली 795 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए। यह दूसरी बार है जब मिचेल ने नंबर वन वनडे रैंकिंग हासिल की है। पिछले साल के आखिर में भी कुछ समय के लिए वह नंबर वन बल्लेबाज थे। मिचेल और कोहली के बाद अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान (764 अंक) तीसरे भारत के रोहित शर्मा (757 अंक) चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...