नई दिल्ली, फरवरी 1 -- रणजी ट्रॉफी : रेलवे को तीसरे ही दिन पारी और 19 रन से हराया, विराट को दूसरी पारी में खेलते देखने की दर्शकों की हसरत नहीं हुई पूरी नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। दिल्ली का चिकू यानी किंग कोहली भले ही रणजी में 15 गेंदों में सिर्फ छह रन बना पाया पर उनका जादू मैदान के अंदर और बाहर खूब चला। उनकी मौजूदगी में दिल्ली टीम के यवुाओं ने दिलेरी देखते हुए रेलवे को तीसरे ही दिन शनिवार को पारी और 19 रन से धोकर सत्र की दूसरी जीत दर्ज कर मैच को यादगार बना दिया। हालांकि दूसरी पारी में कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे दर्शकों को निराश होकर लौटना पड़ा। कोहली को खेलते हुए देखने के लिए शुरुआती दो दिन अच्छी-खासी भीड़ जुटी थी पर तीसरे दिन सिर्फ दो से तीन हजार के करीब दर्शक ही पहुंचे थे। तेज गेंदबाज हिमांशु ...