नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद की टीमें पहले प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। यह दोनों टीमें रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में अपने अंतिम लीग मैच में जीत के साथ विदा लेना चाहेंगी। इसे विडंबना ही कहें कि जब कोलकाता और हैदराबाद ने 2024 आईपीएल का अपना आखिरी मैच खेला था तो वह फाइनल मुकाबला था जहां श्रेयस की टीम ने एकतरफा मैच में पैट कमिंस की टीम को मात दी थी। दोनों टीमों के सामने अपने अभियान को छठे स्थान पर रहते हुए खत्म करने की चुनौती होगी। हैदराबाद ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। पिछले मैच में टीम ने बेंगलुरु को मात दी है। हेड, अभिषेक, ईशान, क्लासेन और अनिकेत की मौजूदगी वाला उनका मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप यहां बल्लेबाजी के लिए माकूल परिस्थितियों का लुत्फ उठाना चाहेगा। ईश...