नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए तैयारी का समय : प्रज्ञाननंदा नई दिल्ली। फिडे सर्किट 2025 जीतकर अगले साल के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह पक्की करने वाले शतरंज के स्टार भारतीय खिलाड़ी आर. प्रज्ञाननंदा ने मंगलवार को कहा कि वह इस साल 'कुछ अच्छे प्रदर्शन' के बाद अब इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में बेहतर परिणाम हासिल करने पर काम कर रहे हैं। कैंडिडेट्स 28 मार्च से 16 अप्रैल, 2026 तक पाफोस (साइप्रस) के पास कैप सेंट जॉर्ज होटल एंड रिजॉर्ट में आयोजित होगा। प्रज्ञाननंदा कैंडिडेट्स के पुरुष वर्ग में एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि होंगे जबकि महिला वर्ग में में दिव्या देशमुख, कोनेरू हंपी, और आर. वैशाली भारतीय चुनौती पेश करेंगी। प्रज्ञाननंदा ने 'एक्स' पर वीडियो में कहा, मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने कुछ बुरे दौर और कुछ खराब...