नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- केओए ने आयुष, प्रज्वल, प्रणवी को सम्मानित किया बेंगलुरु। कर्नाटक ओलंपिक संघ (केओए) ने उभरते हुए शटलर आयुष शेट्टी, अनुभवी टेनिस खिलाड़ी एसडी प्रज्वल देव सहित इस साल उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को रविवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया। 20 वर्षीय शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट जीताकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में इस साल भारत का खिताबी सूखा समाप्त किया था। प्रज्वल 2024 में भारत की डेविस कप टीम के सदस्य थे। युवा गोल्फर प्रणवी पिछले महीने आईजीपीएल आमंत्रण मुंबई में पुरुषों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बनीं। तीनों के अलावा समारोह के दौरान उभरती निशानेबाज दिव्या टीएस और दिग्गज एथलीट प्रमिला अयप्पा की बेटी धाविका उन्नति अयप्पा को भी सम्मानित...