नई दिल्ली, जुलाई 30 -- अंडर-17 विश्व कुश्ती नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। हरदीप छिल्लर (110 किलो) के चैंपियन बनने के अगले दिन चार बेटियों ने भी युनान के एथेंस में चल रही अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर कम से कम रजत पदक पक्के कर लिए हैं। बहादुरगढ़ के हरदीप मंगलवार को ग्रीको रोमन के सुपर हैवी वेट में स्वर्ण जीतने वाले देश के पहले पहलवान बने थे। वहीं बुधवार को रचना (43 किलो), मोनी (57 किलो), अश्विनी बिश्नोई (65 किलो) और काजल (73 किलो) खिताबी मुकाबले में पहुंचीं। पिछली बार की चैंपियन काजल ने सेमीफाइनल में अमेरिका इला जो को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 11-0 से पराजित किया। पिछली बार 69 किलो भार वर्ग में खिताब जीतने वाली काजल का सामना अब चीन की वेनजिन से होगा। अश्विनी ने अंतिम चार में उत्तर मैसेडोनिया की लिली एर्मोखिना को...