नई दिल्ली, फरवरी 13 -- कराची नेशनल स्टेडियम में नकली पहचान पत्र संग एक गिरफ्तार कराची। न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पाकिस्तान के मैच से पहले कराची नेशनल स्टेडियम में नकली पहचान पत्र के साथ घुसने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान मुजम्मिल कुरैशी के रूप में की गई है जिसे बुधवार को प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के दौरान रोका गया। अधिकारी ने कहा, वह खुद को पत्रकार बता रहा था और उसके पास आईसीसी तथा पीसीबी के नकली पहचान पत्र थे। अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ तो उसने एक और फर्जी पहचान पत्र दिखाया जिसमें उसकी पहचान कैमरामैन के रूप में थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...