नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- ओवरटन ने टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन ने सोमवार को लाल गेंद के क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की घोषणा की। वह 'सभी प्रारूपों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध नहीं हो पा रहे हैं। सिर्फ दो टेस्ट खेलने वाले 31 वर्षीय ओवरटन ने पिछला टेस्ट भारत के खिलाफ ओवल में पांच मैच की घरेलू सीरीज में खेला था जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। ओवरटन ने 2022 में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय करियर में छह वनडे और 12 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 'एक्स पर कहा, काफी सोच-विचार के बाद मैंने लाल गेंद के क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है। भविष्य में मेरा ध्यान सफेद गेंद वाले क्रिकेट पर रहेगा और जब तक संभव हो उच्चतम स्तर पर खेलने के लिए सब कुछ झोंक दूंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...