नई दिल्ली, फरवरी 10 -- ओडिशा सरकार का राज्य क्रिकेट संघ को कारण बताओ नोटिस भुवनेश्वर। भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान फ्लडलाइट की खराबी से व्यवधान होने से शर्मिंदा राज्य सरकार ने सोमवार को ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) को कारण बताओ नोटिस जारी करके 10 दिन में जवाब देने को कहा। इस मैच में एक टावर की बिजली बंद हो गई थी जिससे लगभग 30 मिनट तक खेल नहीं हो सका। ओडिशा के खेल निदेशक सिद्धार्थ दास ने ओसीए सचिव संजय बेहरा को लिखे पत्र में कहा, ओसीए को व्यवधान के कारण बताने के लिए विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने और उन व्यक्तियों और एजेंसियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है जो इस तरह की खामियों के लिए जिम्मेदार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...