नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- शोल्डर : वनडे सीरीज : भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज, मंधाना और प्रतीका की जोड़ी से फिर अच्छी शुरुआत की उम्मीद नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ऑस्ट्रेलिया पर 102 रन रिकॉर्ड जीत के बाद अब भारतीय महिला टीम की निगाह ऐतिहासिक सीरीज जीत पर है। हरमनप्रीत कौर की टीम शनिवार को तीसरे और निर्णायक वनडे में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर पहली बार सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। टीम अगर ऐसा करने में सफल रहती है तो विश्व कप से पहले उसकी उम्मीदों को नई उड़ान मिल जाएगी। साथ ही 30 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले उसका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। हालांकि इसके लिए भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारत ने पिछले मैच में उसके खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद 12 मैच बाद जीत भ...