नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- एशेज : कमिंस का पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस का अगले महीने पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज सीरीज के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है। इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को मीडिया से कहा, मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता लेकिन मैं कहूंगा कि इसकी संभावना कम से कम है। मेरे पास अभी भी थोड़ा समय है। कमिंस ने कहा कि उन्होंने शारीरिक अभ्यास शुरू कर दिया है और वह सत्र दर सत्र अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम अगले सप्ताह गेंदबाजी की थोड़ी तैयारी करेंगे। मुझे शायद कुछ सप्ताह और लगेंगे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज 21 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...