नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- एशिया कप : यूएई ने अपनी क्रिकेट टीम घोषित की दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गुरुवार को एशिया कप 2025 के लिए मुहम्मद वसीम अगुआई वाली 17 सदस्यीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मतिउल्लाह खान और बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह को बरकरार गया है। 32 वर्षीय मतिउल्लाह ने अब तक केवल एक वनडे और पांच अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेले हैं। वहीं, 35 वर्षीय सिमरनजीत ने पांच वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं। 9 सितंबर से दुबई और अबु धाबी में होने वाले टूर्नामेंट में यूएई ग्रुप ए में भारत, पाक और ओमान के साथ हैं। यूएई अपना अभियान 10 सितंबर को दुबई में भारत के खिलाफ शुरू करेगा। टीम : मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद...