नई दिल्ली, मई 6 -- एशियाई महाद्वीपीय शतरंज में निहाल करेंगे अगुआई अल ऐन (यूएई)। भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन यहां एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे। नौ दौर की 80,000 डॉलर इनामी राशि की प्रतियोगिता में 18 भारतीय ग्रैंडमास्टर चुनौती पेश करेंगे जिसमें से शीर्ष 10 खिलाड़ी अगले विश्व शतरंज कप के लिए क्वालीफाई करेंगे। कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन और पूर्व स्वर्ण पदक विजेता सूर्य शेखर गांगुली और पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन अभिजीत गुप्ता सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उनकी चुनौती को नकारा नहीं जा सकता। पुरुषों के साथ महिला चैंपियनशिप भी होगी और भारतीय चुनौती की अगुआई अंतरराष्ट्रीय मास्टर और शतरंज ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता वंतिका अग्रवाल करेंगी। अन्य भारतीय महिला खिलाड़ियों में पीवी नंधिध...