नई दिल्ली, अगस्त 15 -- एशियाई निशानेबाजी में मनु करेंगी भारतीय अगुआई नई दिल्ली। कजाखस्तान में शनिवार से शुरू होने वाली एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में 28 देशों के 734 निशानेबाज प्रतिस्पर्धा करेंगे। 30 अगस्त चलने वाली चैंपियनशिप में भारत ने सीनियर और जूनियर स्पर्धाओं में 164 निशानेबाज भेजे हैं। सीनियर टीम में 35 सदस्य 15 स्पर्धाओं में प्रतस्पिर्धा करेंगे। मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल में उतरेंगी। ओलंपियन रायजा ढिल्लो (स्कीट), अंजुम मुद्गिल (50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन), सिफत कौर सामरा (50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन), रुद्राक्ष पाटिल (10 मीटर एयर राइफल) और कीनन चेनाई (ट्रैप) भी एक्शन में ...