नई दिल्ली, अगस्त 27 -- एशियाई निशानेबाजी में अनीष ने रजत पदक जीता शिमकेंट (कजाखस्तान)। भारतीय निशानेबाज अनीष भानवाला ने बुधवार को यहां एशियाई निशानेबाजी में पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का रजत पदक जीत लिया। 22 साल के अनीष स्वर्ण पदक की दौड़ में सिर्फ एक अंक से चूक गए। उन्होंने 35 अंक जुटाए जो स्वर्ण पदक विजेता चीन के शु लियानबोफान से एक अंक कम रहा। कांस्य पदक कोरिया के ली जेइकयून ने जीता। अनीष शुरुआती चार सीरीज के बाद एक अंक से आगे चल रहे थे लेकिन इसके बाद पिछड़ गए। भारत ने प्रतियोगिता में अब तक 72 पदक जीते हैं। इसमें जूनियर स्पर्धाएं भी हो रही हैं। उनके शानदार प्रदर्शन से भारत ने अब तक 39 स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। मंगलवार को ओलंपियन सिफत कौर सामरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में व्यक्तिगत स्वर्ण के अलावा देश को टीम खिताब भी ...