नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- एशियाई टेबल टेनिस में 500 से ज्यादा खिलाड़ी चुनौती देंगे नई दिल्ली। यूएई के हटने के बाद 22 देशों ने भुवनेश्वर में होने वाली 28वीं एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप में भाग लेने की पुष्टि की है। आयोजकों ने 500 से ज्यादा प्रतिभागियों के इसमें भाग लेने की उम्मीद जताई है। ओडिशा पहली पर एशियाई स्तर की टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा जिसका आयोजन 11 से 15 अक्तूबर तक कलिंगा स्टेडियम में होगा। चैंपियनशिप 16 वर्ष बाद भारत में आयोजित हो रही है। चीन, जापान और कोरिया की मजबूत टीमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 10-10 सदस्यीय टीमें उतारेंगी, जिनके साथ बड़ी संख्या में सहयोगी टीमें भी होंगी। इस आयोजन को लंदन में 2026 में होने वाली विश्व टीम चैंपियनशिप की महत्वपूर्ण तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...