नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- एशियाई जूनियर पेनकेक सिलाट चैंपियनशिप श्रीनगर में होगी नई दिल्ली। एशियाई जूनियर पेनकेक सिलाट चैंपियनशिप के तीसरे सत्र का आयोजन 25 से 30 सितंबर तक श्रीनगर में होगा। भारतीय पेनकेक सिलाट महासंघ ने रविवार को विज्ञप्ति में कहा, इस आयोजन में 12 प्रतिभागी देशों के 300 खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है। पेनकेक सिलाट मार्शल आर्ट का प्रारूप है जिसमें हाथ, पैर और कुश्ती की तकनीकों का उपयोग किया जाता है। यह दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में काफी लोकप्रिय है। चैंपियनशिप में लड़के और लड़कियों, दोनों के वर्गों में टैंडिंग (मैच/फाइटिंग), तुंगगल, सोलो (एकल खिलाड़ी कलात्मक), गांडा (दो खिलाड़ियों की कलात्मक टीम) और रेगु (तीन खिलाड़ियों की कलात्मक टीम) सहित विभिन्न श्रेणियों के मुकाबले होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...