नई दिल्ली, अगस्त 24 -- एशियाई चैंपियन हेप्टाथलीट नंदिनी विश्व चैंपियनशिप से हटीं नई दिल्ली। मौजूदा एशियाई चैंपियन हेप्टाथलीट नंदिनी अगासरा अगले महीने तोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी, हालांकि उन्होंने इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है। 22 वर्षीय नंदिनी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया, एशियाई चैंपियनशिप के दौरान लगी चोट के बाद मैं अब भी रिहैब पर हूं। मुझे अपनी बाईं कोहनी में दर्द महसूस हो रहा है इसलिए अपने कोच (एएन शाजी) से सलाह लेने के बाद 13-21 सितंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। दक्षिण कोरिया के गुमी में एशियाई चैंपियनशिप में हेप्टाथलन का स्वर्ण जीतने पर उन्हें इसका टिकट मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...