नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- एशियाई घुड़सवारी पदक विजेता भारतीय सम्मानित नई दिल्ली। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल में थाईलैंड में एफईआई एशियाई घुड़सवारी में एक व्यक्तिगत स्वर्ण सहित पांच पदक जीतने वाली भारतीय 'इवेंटिंग' और 'ड्रेसेज' टीमों को शुक्रवार को सम्मानित किया। उन्होंने साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए घोड़ों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु एक वर्ष में एक पृथकवास केंद्र बनाने का वादा किया। पटाया में प्रतियोगिता में छह सदस्यीय भारतीय टीम ने भाग लिया था। इनमें से आशीष लिमये ने दो पदक (इवेंटिंग में व्यक्तिगत स्वर्ण, टीम स्पर्धा में रजत) जीते। श्रुति वोरा ने तीन रजत पदक हासिल किए, जिनमें से दो व्यक्तिगत और एक टीम ड्रेसेज में था। श्रुति ने खिलाड़ियों की चिंताओं पर मंत्री की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्ता...