नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- एशियाई एक्वाटिक्स : भारतीय वाटर पोलो टीमों की करारी हार अहमदाबाद। भारत की वाटर पोलो टीमों को एशियाई एक्वाटिक्स चैंपियनशिप के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। भारतीय पुरुष वाटर पोलो टीम पहले दौर में जापान से 11-35 से और महिला टीम उज्बेकिस्तान से 4-23 से हार गई। जापान से ग्रुप बी में हार के साथ पुरुष टीम का एशिया कप क्वालीफिकेशन का सपना टूट गया। दूसरी ओर, कजाखस्तान ने कलात्मक तैराकी में बाजी मारते हुए मंगलवार को छह स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीत लिए। थाईलैंड दूसरे और उजबेकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा। उज्बेकिस्तान की खदीचा अगजामोवा और सबीना मखमूदोवा ने युगल फ्री वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...