नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- एलिस पेरी और सदरलैंड डब्ल्यूपीएल से हटीं नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई स्टार एलिस पेरी और एनाबेल सदरलैंड ने निजी कारणों का हवाला देते हुए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2026) सत्र से नाम वापस ले लिया है। आरसीबी ने पेरी की जगह सायली सतघरे और डीसी ने सदरलैंड की जगह अलाना किंग को शामिल किया है। पेरी का बाहर होना आरसीबी के लिए झटका है। अनुभवी ऑलराउंडर 347 रन बनाकर ऑरेंज कैप विनर थीं और उन्होंने नौ मैचों में सात विकेट भी लिए थे। आरसीबी के लिए पेरी ने आठ मैचों में चार अर्धशतकों सहित 372 रन बनाए थे। इस बीच, यूपी वॉरियर्स ने अमेरिका की तारा नॉरिस की जगह अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को 10 लाख रुपये की रिजर्व कीमत पर साइन किया है। नॉरिस को नेपाल में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए चुना गया है, जो 18 ...