नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- एमसीए ने मंधाना को 50 लाख रुपये से पुरस्कृत किया मुंबई। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने शनिवार को भारतीय टीम की उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भारतीय महिला टीम को विश्व चैंपियन बनाने के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन पर 50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया। मंधाना विश्व कप में 434 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर थीं। मंधाना ने विज्ञप्ति में कहा, अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। एमसीए महिला क्रिकेटरों के लिए असाधारण काम कर रहा है और हाल में शुरू हुई महाराष्ट्र महिला प्रीमियर लीग और सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में राज्य टीम की जीत इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है। लीग चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ मंधाना की मैच विजयी 109 रन की पारी टूर्नामेंट के ...