नई दिल्ली, अगस्त 29 -- फाइनल में टाइमिंग अच्छी नहीं थी : चोपड़ा ज्यूरिख। भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने स्वीकार किया कि डायमंड लीग फाइनल में उनकी टाइमिंग अच्छी नहीं थी। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अगले महीने टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप तक वह लय हासिल कर लेंगे। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा लगातार तीसरी बार डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 90 मीटर से अधिक के दो थ्रो फेंक खिताब जीता। चोपड़ा पांचवें दौर तक तीसरे स्थान पर थे लेकिन 85.01 मीटर के थ्रो के साथ वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए। त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट 84.95 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। चोपड़ा ने गुरुवार रात फाइनल के बाद कहा, आज टाइमिंग अच्छी नहीं रही और रनअप खराब रहा। अभी विश्व चैंपियनशिप में तीन सप्ताह का समय...