नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- गुरिंदरवीर, कुजूर, मणिकांता, अमलान का राष्ट्रीय रिकॉर्ड चंडीगढ़। गुरिंदरवीर सिंह, अनिमेष कुजूर, मणिकांता होबलीधर और अमलान बोरगोहेन की चौकड़ी ने बुधवार को यहां इंडियन ओपन रिले प्रतियोगिता के दौरान पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर रिले में 38.69 सेकंड का समय लेकर 15 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 2010 के नई दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान रहमतुल्ला मोल्ला, सुरेश सत्या, शमीर मोन और ए. कुरैशी की टीम के बनाए 38.89 सेकंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। तमिलनाडु (39.83 सेकंड) और सेना (41.40 सेकंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...