नई दिल्ली, जून 29 -- एथलेटिक्स : कोचों का अनिवार्य पंजीकरण 31 जुलाई तक नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने देश में डोपिंग के बढ़ते मामलों से निपटने के प्रयास में सभी कोच (योग्य और अयोग्य) के अनिवार्य पंजीकरण के लिए 31 जुलाई की समय सीमा तय की है। महासंघ ने स्पष्ट किया है कि इस निर्देश का पालन नहीं करने वाले कोच को काली सूची में डाल दिया जाएगा। महासंघ के नवीनतम परिपत्र के मुताबिक, एएफआई के साथ पंजीकरण सभी कोच के लिए अनिवार्य है, चाहे उनकी योग्यता कुछ भी हो। अपंजीकृत कोच को खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी भी परिस्थिति में उन्हें एएफआई की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं किया जाएगा। सफल पंजीकरण के बाद हर कोच को पंजीकरण संख्या आवंटित की जाएगी और आईडी कार्ड जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...