नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- एएफसी क्वालीफायर : भारत के सामने सिंगापुर की चुनौती मडगांव (गोवा)। भारतीय फुटबॉल टीम की एएफसी एशियाई कप 2027 के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें बनाए रखने को मंगलवार को ग्रुप सी मैच में सिंगापुर के खिलाफ दो चरण वाले दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। टीम की रक्षापंक्ति ने सिंगापुर में पहले चरण 1-1 से ड्रॉ रहे मुकाबले में काफी संघर्ष किया था। हालांकि सुपरजायंट के डिफेंडर शुभाशीष बोस और मिडफील्डर लालेनगमाविया राल्ते की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। सिंगापुर के तेज-तर्रार फॉरवर्ड इकसान फांदी और शावल अनवर के धार को कुंद करने के लिए बोस और अपुइया की मौजूदगी अहम होगी। रहीम अली ने 9 अक्तूबर को पहले चरण में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे भारत के लिए स्कोर बराबर किया था। भारत ग्रुप तालिका में हांगकांग (सात अंक), सिंगापुर (...