नई दिल्ली, मई 8 -- उज्बेकिस्तान से दो मैत्री मैच खेलेगी महिला फुटबॉल टीम नई दिल्ली। भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम मई-जून में उज्बेकिस्तान से दो फीफा अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो मैच 30 मई और 3 जून को बेंगलुरु के पादुकोण द्रविड़ खेल उत्कृष्टता केंद्र में खेल जाएंगे। क्रिस्पिन छेत्री की कोचिंग वाली भारतीय टीम एएफसी महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर्स की तैयारी कर रही है जिसके लिए शिविर बेंगलुरु में एक मई से शुरू हुआ। भारत को ग्रुप बी में रखा गया है जिसमें उसे मंगोलिनया (23 जून), तिमोर लेस्ते (29 जून), इराक (2 जुलाई) और थाईलैंड (5 जुलाई) के साथ रखा गया है। भारत फीफा महिला रैंकिंग में 69वें जबकि उज्बेकिस्तान की 50वें स्थान पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...