नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- ईरानी ट्रॉफी : विदर्भ की अगुआई करेंगे अक्षर वाडकर मुंबई। विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर को शेष भारत के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मुकाबले के लिए बुधवार को रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ का कप्तान नियुक्त किया गया। एक अक्तूबर से नागपुर में होने वाले मुकाबले में विदर्भ की नजरें तीसरी बार ट्रॉफी जीतने पर टिकी होंगी। शेष भारत ने 29 बार यह खिताब जीता है। टीम : अक्षय वाडकर (विकेटकीपर कप्तान), यश राठौड़, अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, नचिकेत भुटे, दर्शन नालकंडेय, आदित्य ठाकरे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, शिवम देशमुख, प्रफुल्ल हिंगे और ध्रुव शौरी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...