नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- ईपीएल : 18 मैच तक पहुंचा क्रिस्टल पैलेस का अजेय अभियान लंदन। एडी एनकेतिया के इंजुरी टाइम के सातवें मिनट में दागे गोल से क्रिस्टल पैलेस ने शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लिवरपूल को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ क्रिस्टल पैलेस का अजेय अभियान 18 मैच तक पहुंच गया। टीम ने अप्रैल से कोई मैच नहीं गंवाया है। गत चैंपियन लिवरपूल की मौजूदा सत्र में यह पहली हार है। टीम ने अपने अभियान की शुरुआत लगातार पांच जीत के साथ की थी। अंक तालिका के शीर्ष पर लिवरपूल की बढ़त अब सिर्फ तीन अंक की रह गई है। क्रिस्टल पैलेस की टीम दूसरे स्थान पर है। मैनचेस्टर सिटी ने इर्लिंग हालैंड के 90वें मिनट और फिर इंजुरी टाइम में दागे गोल से बर्नले को 5-1 से शिकस्त दी जबकि टॉटेनहम में इंजुरी टाइम के चौथे मिनट में जोओ पालहिन्हा के गोल से वोल्वर...