नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- इस्लामाबाद में होने वाले एशियाई वॉलीबॉल से हटा भारत लाहौर। भारत अगले महीने इस्लामाबाद में होने वाले मध्य एशियाई वॉलीबॉल प्रतियोगिता से हट गया है। पाकिस्तान वॉलीबॉल महासंघ (पीवीएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी। महासंघ के अधिकारी अब्दुल अहद ने कहा, भारत ने 28 मई से होने वाली चैंपियनशिप के लिए 22 खिलाड़ियों सहित 30 सदस्यीय टीम भेजने की पुष्टि की थी। अब भारतीय अधिकारियों ने सूचित किया है कि उनकी सरकार ने पहलगाम में हुई घटना के बाद टूर्नामेंट के लिए उन्हें जारी किए गए एनओसी (अनापत्ति पत्र) को रद्द कर दिया है। पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने की घटना के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...