नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- इमाम शतक से चूके, पाक की मजबूत शुरुआत लाहौर। सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक टेस्ट में वापसी पर शतक से चूक गए लेकिन पाकिस्तान ने मध्य क्रम लड़खड़ाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट पर 313 रन बना लिए। मैच के पहले दिन रविवार को इमाम ने 93 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने कप्तान शान मसूद (76) के साथ दूसरे विकेट के लिए 161 रन जोड़कर पाक को नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की मजबूत शुरुआत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के तीनों स्पिनरों ने पाक के 199 के स्कोर पर तीन विकेट झटके लेकिन मो. रिजवान (नाबाद 62) और सलमान आगा (नाबाद 52) ने नाबाद अर्धशतक जड़े कर मैच के पहले दिन टीम की वापसी करा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...