नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- इंडियन ओपन स्क्वॉश के फाइनल में जोशना की चुनौती इंदौर। स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी अनाहत सिंह 'डेली कॉलेज इंडियन ओपन' के फाइनल में शनिवार को यहां जोशना चिनप्पा से भिड़ेंगी। शीर्ष वरीयता प्राप्त दिल्ली की अनाहत ने पीएसए स्तर की इस स्पर्धा के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां तीसरी वरीयता प्राप्त आयरलैंड की हन्ना क्रेग को 11-4, 10-12, 9-11, 11-6, 11-4 से हराया, जबकि गैर-वरीयता प्राप्त अनुभवी जोशना ने दूसरी वरीयता प्राप्त मिस्र की नादियन एल्हम्मामी को 7-11, 11-5, 11-7, 11-7 से मात दी। इससे पहले मौजूदा पुरुष राष्ट्रीय चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार को क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त मिस्र के मोहम्मद जकारिया ने 11-7, 11-7, 11-6 से पराजित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...