नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- इंडियन ओपन रिले में 4 गुणा 100 मीटर मिश्रित रिले शामिल चंडीगढ़। इंडियन ओपन रिले प्रतियोगिता के दूसरे सत्र में बुधवार को देश के 300 से अधिक धावक भाग लेंगे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने सीनियर और जूनियर (अंडर-20) दोनों वर्गों के लिए चार गुणा 100 मिश्रित स्पर्धा भी शुरू की है। प्रविष्टियों के अनुसार सीनियर चार गुणा 100 मीटर मिश्रित रिले स्पर्धा में पोडियम के लिए नौ टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। दक्षिण कोरिया में 27-31 मई को होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के साथ-साथ विश्व रिले (10-11 मई) के लिए चुने गए कुछ खिलाड़ी भी इस स्पर्धा में भाग ले रहे हैं। ओडिशा, पंजाब और तमिलनाडु सीनियर 4 गुणा 100 मीटर मिश्रित रिले स्पर्धा में मजबूत दावेदारों में शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...