नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और प्रशासक मौरिस का निधन कार्डिफ (वेल्स)। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ह्यू मौरिस का निधन हो गया है। वह 62 साल के थे। वेल्स काउंटी टीम ग्लेमोर्गन ने रविवार को बयान में कहा कि उनकी टीम के पूर्व कप्तान मौरिस का निधन पिछले कुछ साल में आंतों के कैंसर से जूझने के बाद हुआ। सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौरिस ने इंग्लैंड के लिए तीन मैच खेले और 1997 में ग्लेमोर्गन काउंटी को चैंपियन बनने में मदद की। इसके एक साल बाद उन्होंने संन्यास ले लिया। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 19,785 रन बनाए और उनका बल्लेबाजी औसत 40.29 था। इसके बाद उन्होंने 16 साल तक ईसीबी में कई भूमिकाओं में काम किया जिसमें सीईओ की भूमिका भी शामिल रही।

हि...