नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- आईसीसी ने पर्थ की पिच को 'बहुत अच्छा' कहा दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पर्थ में खेले गए पहले एशेज टेस्ट मैच की पिच को 'बहुत अच्छी' श्रेणी का करार दिया है। हालांकि यह मैच दो दिन में ही सामप्त हो गया था। मैच रेफरी रंजन मदुगले की ओर से पिच पर आधिकारिक रिपोर्ट में इसे 'बहुत अच्छा' करार दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स ऑलसॉप ने कहा कि यह रेटिंग हमारे इस विश्वास को सही साबित करती है कि पर्थ स्टेडियम ने ऐसी पिच बनाई जिसमें बल्ले और गेंद के बीच सही बैलेंस था। आईसीसी के चार-टियर पिच रेटिंग सस्टिम के अनुसार, 'बहुत अच्छा' का मतलब है ऐसी पिच जिसमें अच्छी पकड़, लिमिटेड सीम मूवमेंट और मैच की शुरुआत में लगातार बाउंस हो, जिससे बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच बराबरी का मुकाबला हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान ...