नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- आईपीएल की सुरक्षा में 'वज्र सुपर शॉट तैनात पहलगाम आतंकी हमले के बाद आईपीएल में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रविवार को हुए दोनों मैचों में-मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम और दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में 'वज्र सुपर शॉट नाम की एंटी ड्रोन प्रणाली को तैनात किया गया। इससे पहले शनिवार को भी ईडन गार्डंस में हुए मैच में इसकी तैनाती की गई थी। यह प्रणाली आसमान में बाज की तरह नजर रखती है। यह एक हल्का, हाथ में पकड़ा जाने वाला एंटी-ड्रोन हथियार है। यह चार किलोमीटर दूर से ड्रोन का पता लगाने और उनके संचार संकेतों को बाधित करने में सक्षम है। इससे संभावित खतरों को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...