नई दिल्ली, अगस्त 15 -- आईओसी ने बिंद्रा को मानसिक स्वास्थ्य राजदूत बनाया नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को इस सप्ताह की शुरुआत में नौ मानसिक स्वास्थ्य राजदूतों में शामिल किया है। अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण जीता था। वह लंबे समय से एथलीटों के मानसिक स्वास्थ्य के पक्षधर रहे हैं। वह कुछ साल पहले आईओसी मानसिक स्वास्थ्य कार्य समूह की स्थापना से ही इसके सदस्य रहे हैं। बिंद्रा ने एथलीटों के लिए व्यापक मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रणालियों की आवश्यकता पर लगातार जोर दिया है। उन्होंने एथलीटों के मैदान पर और मैदान के बाहर, दोनों जगह बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय उपायों, शक्षिा और सुलभ संसाधनों की...